मेरा आपसे एक सवाल है, क्या दुनिया बन चुकी है या हर रोज बन रही है? दोस्तों दुनिया हर पल बन रही है हम अपने विचारो और अपने द्वारा लिए गए निर्णय से दुनिया को बनाते हैं। आज हमारे जो विचार हैं वही कल हमारा भविष्य होगा। और जो आज हमारा वर्तमान है वह कल हमारा सिर्फ एक विचार मात्र था। हम जो हर पल सोच रहे हैं वही हम अपनी लाइफ attract कर रहें हैं। यही Law of Attraction है।

Law of attraction in hindi

हेलो दोस्तों, मैं हूँ अजीत और स्वागत है आपका मेरे Blog Manthraversse में। आज के Hindi Blog में हम आकर्षण का सिद्धांत (Law of attraction in Hindi) और उस से रिलेटेड इन सभी टॉपिक पर बात करेंगे। Hindi Blog के अंत में हम जानेंगे की वो कौन सा मिसिंग लिंक (Missing link in law of attraction) है जिसकी वजह से मैनिफेस्ट करना आसान नहीं होता। और लोगो को परेशानी का सामना करना होता है।

  • What is Law of Attraction? (आकर्षण का सिद्धांत क्या है?)
  • Is Law of attraction real? (क्या आकर्षण का सिद्धांत सच में काम करता है?)
  • Proof about Law of attraction in religious book. (धार्मिक पुस्तकों में आकर्षण के सिद्धांत का सबूत)
  • Proof in Modern Science. (आधुनिक विज्ञानं में आकर्षण के सिद्धांत का सबूत)
  • How to use Law of attraction? (आकर्षण के सिद्धांत को कैसे उपयोग करें?)
  • Missing link in Law of attraction.

What is Law of Attraction in Hindi?

(आकर्षण का सिद्धांत क्या है?)

आसान शब्दों में Law of attraction का मतलब यही है की हम वही बनते हैं जिसके बारे में हम हमेशा सोचते रहते हैं, हमारी प्रबल इच्छा हमारे जीवन में आने का रास्ता ढूंढ लेती है। हमारा विचार एक मैगनेट की तरह काम करता है। हम जैसे विचार यूनिवर्स में भेजते हैं , हमारे लाइफ में वैसे ही circumstances अट्रैक्ट होते हैं। आपके साथ अक्सर ऐसा होता होगा की आप किसी टॉपिक के बारे में सोच रहे होते हैं तो उस से रिलेटेड या तो कोई आर्टिकल आपको मिल जाता है या फिर उस उस टॉपिक से रिलेटेड कोई वीडियो आपको You Tube पर दिख जाता है।

Is Law of attraction real?

(क्या आकर्षण का सिद्धांत सच में काम करता है?)

जी हाँ,लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन रियल है। ये मेरे लिए हमेशा काम करता है। इसकी हेल्प से मैंने ड्रीम जॉब मैनिफेस्ट की है और अपनी लाइफ में बहुत सी चीजे मैनिफेस्ट की हैं। यदि आपसे कोई पूछे की क्या गुरुत्वाकर्षण सच में है तो आप कहेंगे हाँ। लेकिन सच तो यह है की आपने उसे महसूस नहीं किया है लेकिन आपने उसके प्रभाव को जरूर देखा है। ठीक वैसे ही आप Law of Attraction in Hindi को फील नहीं कर सकते लेकिन जब आप conscious हो कर अपनी लाइफ को देखेंगे तो आप जानेंगे की अपने जीवन में आप जहाँ कहीं भी हैं जाने या अनजाने में आप ने ही उस परिस्थिति को आकर्षित किया है। आपके जीवन के हर पहलु में Law of Attraction का प्रभाव आपको दिखेगा।

Proof about Law of Attraction in religious book. (धार्मिक पुस्तकों में आकर्षण के सिद्धांत का सबूत)

लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन का जिक्र अलग अलग धर्मों में अपने अपने तरीके से हुआ है। यदि हम क्रिस्चियन रिलिजन की बात करे तो हम देखेंगे की bible में हमे कुछ इस तरह की बातें देखने को मिलती हैं।

  • “AND ALL THINGS, WHATSOEVER YOU SHALL ASK IN PRAYER, BELIVING, YOU SHALL RECEIVE.” (MATHEW 21:22)
  • “ACCORDING TO YOUR FAITH, SHALL IT BE DONE TO YOU.” (MATHEW 9:29)

इन सभी वर्सेस में लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन का ही ज़िक्र हुआ है। महात्मा बुद्ध ने भी कहा है, हम जो कुछ भी हैं हमारी सोच का नतीजा हैं। अगर हम हिन्दू religion की बात करें तो हम देखते हैं की हजारो साल पहले वेदो में एक पंक्ति कही गयी है यथा दृस्टि तथा सृष्टि। मतलब की जैसी हमारी दृस्टि या हमारी सोच होगी वैसी ही दुनिया हमारे लिए होगी। लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन के ३ बेसिक स्टेप्स होते हैं Ask, Believe and Receive.

 

हम हमेशा से यही तो करते आये हैं।  हमने प्रार्थना द्वारा ईश्वर से माँगा, हमने विस्वास किया की ईश्वर हमे देंगे और अंत में हमने उसे प्राप्त किया। हिन्दू धर्म में मन्नत मांगना भी इसी चीज का एक उदाहरण है।  क्युकी मन्नत मांगने के बाद हम अपनी डिजायर को LET GO करते हैं क्यों की हम ईश्वर पर भरोसा रखते हैं जिस से की हमारी डिजायर हमारे जीवन में manifest होती है।

Proof in Modern Science.

(आधुनिक विज्ञानं में आकर्षण के सिद्धांत का सबूत)

कुछ सालो पहले एक research हुई थी जिसमे कुछ एथेलीट को लैब में बैठा कर यह Visualize करने को कहा गया की वह ट्रैक पर दौड़ लगा रहे हैं और फिर उनकी ब्रेन वेव्स को रिकॉर्ड किया गया और उनकी muscels को देखा गया तो यह पता चला की उनका दिमाग यह अंतर नहीं कर पा रहा है की वह सच में रनिंग कर रहे हैं या बस उसके बारे में सोच रहे हैं।  उनकी मासपेशिया भी वैसे ही व्यहवहार कर रही थी जैसा की उनके सच में दौड़ने पर करती हैं। इस से यह बात समझ आती है की यदि हम किसी चीज को visualize करते हैं तो वो चीज हमारी लाइफ में अट्रैक्ट जरूर होती है।

law of attraction

हम एक फ्रीक्वेंसी यूनिवर्स को भेजते हैं उसी से रिलेटेड circumstances और लोग हमारे जीवन में अट्रैक्ट होते हैं। modern साइंस ने यह प्रूफ किया है की क्वांटम लेवल पर हम बस एक एनर्जी हैं और हम अपनी लाइफ में जो भी अट्रैक्ट करना चाहते हैं वह भी एनर्जी ही है। और एक जैसी ऊर्जा एक दूसरे को अपने तरफ आकर्षित करती हो। आपके साथ अक्सर अक्सर ऐसा होता होगा की यदि सुबह आपका दिन किसी बात से ख़राब हो जाये तो पूरा दिन ही ख़राब बीतता है और अगर सुबह सुबह कोई अच्छी बात हो जाये तो पूरा दिन अच्छा जाता है। यह इतना ही आसान हैं हमे बस अपने दिन की शुरुवात एक अच्छे ख्याल से करनी होती है और आप अपने जीवन में जादू होता देखेंगे।

How to use Law of attraction?

(आकर्षण के सिद्धांत को कैसे उपयोग करें?)

आकर्षण का सिद्धांत आपके चाहने या न चाहने पर निर्भर नहीं करता है, यह उन चीजों को अस्तित्व में लाता है जिसके बारे में हम सोच रहे होते हैं। इसको एक साधारण उदाहरण से  समझते हैं, यदि लाइफ में अमीर होना चाहते हैं लेकिन आप दिन भर गरीबी के बारे में सोचते हैं, सोचते  हैं की आप पर कर्ज कितना जयादा है या  आप सोच रहे हैं की आपके पास पैसे  नहीं हैं। आप तो गरीब हैं।  आप कार  खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास तो पैसे ही नहीं हैं। आप चाह कुछ  और रहे हैं और आप दिन भर भर किसी और चीज के बारे में सोच रहे हैं। ऐसी स्तिथि में आप न तो अमीर बन पाएंगे और न ही कार खरीद पाएंगे क्यों की आप यूनिवर्स को lack की वाइब्रेशन भेज रहे हैं। लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन को अप्लाई करने के लिए पहले आपको एक गोल decide करना होगा, इस प्रोसेस को हम ask कहते हैं। इसमें आप यूनिवर्स को बताते हैं की आप चाहते क्या हैं।

law of attraction in hindi

फिर आप यह believe करते हैं की अपने जो माँगा है वो आपको मिल चूका है। ऐसा फील करने के लिए आप अलग अलग तकनीक यूज़ करते हैं। जैसे की writing, visualization, या affirmation. यह सबसे important स्टेप्स होता है जिसमे ज्यादातर लोग गलती करते हैं। और लास्ट का स्टेप है अपनी डिजायर को receive करने का। यह सबसे आसान स्टेप होता है जिसमे सब कुछ यूनिवर्स को करना होता है। 

Missing link in Law of attraction in Hindi

आपके माइंड में एक सवाल आ रहा होगा की यदि law of attraction इतना ही आसान है तो सभी लोग आसानी से attract क्यों नहीं कर पते हैं। क्युकी दूसरे और तीसरे स्टेप के बीच में एक मिसिंग लिंक है जिसे हम हमेशा नजर अंदाज करते हैं। इस मिसिंग लिंक को LET GO कहते हैं। जब तक आप अपनी डिजायर को पकड़ के रखेंगे और उसको यूनिवर्स तक जाने नहीं देंगे वो आपके लाइफ में कैसे मैनिफेस्ट होगी ? इस स्टेप में आप यूनिवर्स पर पूरा फेथ रखते हुए सब कुछ Devine पावर के हाथ में छोड़ देते हैं। 

मैंने एक चीज नोटिस की है। मैं जितनी जल्दी अपनी विश को LET GO करता था वो उतनी जल्दी मैनिफेस्ट होती थी।

Most Powerful Manifestation Technique / Best Manifestation Technique

  • 5*55 manifestation technique/ 555 manifestation technique
  • 369 manifestation technique
  • water manifestation technique in Hindi
  • Affirmation Technique
Law of Attraction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *